उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दबंगों ने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से किया हमला, जांच में जुटी राजस्व पुलिस - Tehri range latest news

बीती देर रात वन विभाग के कर्मचारियों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें ये कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गये.

attack-on-tehri-range-forest-staff-with-sticks
दबंगों ने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से किया हमला

By

Published : May 24, 2020, 11:54 AM IST

टिहरी:बीती रात वन प्रभाग के टिहरी रेंज के एक वन आरक्षी सहित दो अन्य कर्मचारियों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. इतना ही नहीं दबंगों ने इन कर्मचारियों के पर्स से 4500 रुपए और एटीएम कार्ड भी छीने. दबंगों को हमले में वन बीट अधिकारी को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल वन आरक्षी की तहरीर के पर राजस्व पुलिस ने चोली ने जोल्ता गांव के दो आरोपियों के साथ ही 15 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती और सरकारी काम में बाधा डालना का मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें प्रभागीय वन अधिकारी को 21 मई रात करीब आठ बजे शिकायत मिली कि नेचोली के जोल्ता नामे तोक में कुछ लोग सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर हरे पेड़ों का कटान कर रहे हैं. जिसके बाद वन बीट अधिकारी आजाद सिंह पंवार, वन आरक्षी और वॉचर को लेकर मौके के लिए निकले. जहां रास्ते में ही 15 20 लोगों ने लाठी डंडों के साथ उन्हें रोक लिया.

पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही एक्शन में अमित नेगी, सभी जिलों के CMO को कड़े निर्देश

इससे पहले वनकर्मी कुछ समझ पाते दबंगों ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल वनकर्मी किसी तरह इलाज के लिए पीएससी गजा पहुंचे. आजाद सिंह पंवार की तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने चौकी के रहने वाले महावीर नाथ, गुड्डू नाथ और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल राजस्व पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार क्षेत्र में दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details