उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Mini Secretariat in Tehri: टिहरी ग्राम पंचायतों की पहचान बनेंगे मिनी सचिवालय, बनेंगे 45 आधुनिक पंचायत घर - Modern panchayat houses buit in Tehri

टिहरी जिल के ग्राम पंचायतों की पहचान दीन दयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय बनेंगे. पहले चरण में जिले की 45 ग्राम पंचायतों में आधुनिक पंचायत घर बनेंगे. इन पंचायत घरों को बनाने में 7 करोड़ 69 लाख 30 हजार रुपये की लागत आएगी.

Mini Secretariat in Tehri
Mini Secretariat in Tehri

By

Published : Jan 15, 2023, 5:49 PM IST

टिहरी: जिले के नौ ब्लॉक के 45 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग की ओर से आधुनिक पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं. इन पंचायत घरों को मिनी सचिवालय की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. जिससे भविष्य में ग्राम पंचायत की सभी गतिविधियां और आवश्यक प्रमाण पत्र भी यहां बनाए जा सके.

राज्य सेक्टर योजना और मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत 10 से 20 लाख रुपये की लागत से यह पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं. टिहरी जिले की 45 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग पंडित दीन दयाल मिनी सचिवालय के तहत पंचायत घरों का निर्माण कर रहा है. स्वीकृत पंचायत घर का निर्माण 50 प्रतिशत धनराशि 15वें और राज्य वित्त और 50 प्रतिशत धनराशि मनरेगा कन्वर्जेंस से कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Disaster Scam: उत्तराखंड में आपदा के बाद घोटाले का रहा इतिहास, जोशीमठ में न हो राहत में धांधली!

9 ब्लॉक में 45 पंचायत घर बनेंगे: सभी नौ ब्लॉक की पांच-पांच ग्राम पंचायतों में इनका निर्माण किया जा रहा है. जिला पंचायत राज अधिकारी मो. मुस्तफा खान ने बताया कि इनके निर्माण के लिए कुल 7 करोड़ 69 लाख 30 हजार रुपये खर्च होंगे. नरेंद्रनगर ब्लॉक के काटल नोडू, दिग्वाली, जंगलेथ, चमेली, चंबा ब्लॉक के पलास, स्वाड़ी, कोलधार, वीड, बनाली, देवप्रयाग के मालू मरोड़ा, कुलेर, अमिल्डा, सिमलासु, तुणगी, भिलंगना के डारसिल, भल्ड गांव बासर, कोठियाड़ा, मैड, सीताकोट, प्रतापगनर के सिलारी, कांडा, नकोट, डांग, थाला, जाखणीधार के भटवाड़ा, नेल्डा, पिपोला ढुंग, मंदार, थात, जौनपुर के बिष्टौंसी, बंग्लों की कांडी, घंडियाला, कफुल्टा, किमोई, थौलधार के धमाड़ी, सौड़-उप्पू, पंगारी, लवाणी, पंदोगी और कीर्तिनगर के बडोला, कफना, थाती-डागर, तल्यामंडल, सिरोला में पंचायत घर निर्माणाधीन हैं.

पंचायत घरों में होगी यह सुविधा:दीन दयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय में एक-एक पंचायत और एंट्रेंस हॉल, एक महिला, एक पुरुष और एक जनरल टॉयलेट, ग्राम प्रधान और सचिव कक्ष बनाए जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details