पौड़ी: लॉकडाउन की शुरुआत से ही पौड़ी जिला ऑरेंज और ग्रीन जोन में रहा है. वहीं, अन्य प्रदेशों में फंसे पौड़ी के लोगों को लाने के लिए शासन-प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.
अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने की तैयारी. देशभर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हालांकि इस बीच सरकार अपने प्रदेशवासियों को वापस लाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में पौड़ी जिला प्रशासन भी अन्य प्रदेशों में फंसे पौड़ी वासियों को लाने की तैयारी में है.
पढ़ें:सड़क दुर्घटना में महिला सिपाही का पति घायल, हायर सेंटर रेफर
पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का मेडिकल चेकअप करने के बाद ही उन्हें लाया जाएगा. किसी भी कोरोना संदिग्ध शख्स को आइसोलेट भी किया जाएगा.
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में लॉकडाउन के चलते पौड़ी जिले के सैकड़ों लोग फंसे हैं. इन सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है. लोगों का डाटा तैयार कर उन्हें लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इन सभी लोगों को पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार और लक्ष्मण झूला आदि स्थानों पर क्वारंटाइन किया जाएगा.