टिहरी:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. कोरोना संक्रमित कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर सके इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी है. बाहर से आने वाले लोगों की लगातार चेकिंग की जा रही है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही प्रवासियों को जिले में एंट्री दी जाएगी.
जिला प्रशासन ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि प्रवासियों को तब तक उत्तराखंड में प्रवेश न दिया जाए, जब तक उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव न आए. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के भीतर जितने भी लोग अपने-अपने जिलों में जाना चाहते हैं, वह सभी अपने जिले की सीमाओं पर अपना नाम दर्ज करवा कर ही जिले के अंदर प्रवेश करें. इससे जिला प्रशासन के नजरों में उसका पूरा रिकॉर्ड रहेगा.