टिहरी: चम्बा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानदा मखलोगी के 2 प्रवासी युवक एक होटल में काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने घर लौट आए थे. इस दौरान दोनों ने यूट्यूब से LED बल्ब बनाना सीखा. अब दोनों प्रवासी युवक LED बल्ब बना कर स्वरोजगार से जुड़ गए हैं.
टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मानदा मखलोगी के 2 प्रवासी युवक प्रवीण बिष्ट और विकास बिष्ट इन दिनों LED बल्ब बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब वो गांव वापस लौटे थे, तब उनका रोजगार चला गया था. इस दौरान दोनों ने यूट्यूब पर LED बल्ब बनाना सीखा. वर्तमान में दोनों LED बल्ब का निर्माण कर स्वरोजगार से जुड़ गए हैं. साथ ही उनको अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है.