उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बौराड़ी की स्वास्थ्य सेवा को लेकर CMO को ज्ञापन, अनिश्चितकालिन आंदोलन की चेतावनी

टिहरी के बौराड़ी अस्पताल की चरमराई स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन. दो हफ्ते में सधार न होने पर दी अनिश्चितकालिन आंदोलन की चेतावनी.

CMO को ज्ञापन सौंपते.

By

Published : May 22, 2019, 2:06 PM IST

टिहरी:जिला अस्पताल बौराड़ी में मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और एकता मंच के संयोजक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को दो हफ्ते में सुधारने की मांग की गई. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान न देने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अनिश्चितकालिन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी.

जिला अस्पताल बौराड़ी में सही से इलाज न होने के कारण मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली, एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली, राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र पैन्यूली का कहना है कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से पूरी तरह उतर चुकी हैं. पीपीपी मोड में अस्पताल को देने से अस्पताल की स्थिति और ज्यादा बदहाल हो गई है.

CMO को सौंपा ज्ञापन.

पढ़ें-गौरीकुंड में आस्था के साथ खिलवाड़, मंदाकिनी नदी में डाली जा रही गंदगी

उनका कहना है कि ग्रामीणों द्वारा पीपीपी मोड का विरोध किये जाने पर भी राज्य सरकार ने अच्छी सुविधा देने का वादा करते हुए अपने फैसले को थोपा. लेकिन, इस फैसले का रिजल्ट अच्छा नहीं है. चिकित्सालय पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट को हस्तांतरित करने के बाद व्यवस्थाएं और बदतर हो गई हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details