टिहरी:जिला अस्पताल बौराड़ी में मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और एकता मंच के संयोजक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को दो हफ्ते में सुधारने की मांग की गई. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान न देने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अनिश्चितकालिन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी.
जिला अस्पताल बौराड़ी में सही से इलाज न होने के कारण मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली, एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली, राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र पैन्यूली का कहना है कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से पूरी तरह उतर चुकी हैं. पीपीपी मोड में अस्पताल को देने से अस्पताल की स्थिति और ज्यादा बदहाल हो गई है.