टिहरी:बांध परियोजना टिहरी से प्रभावित टिहरी झील के समीप रह रहे 415 परिवारों सहित कई मुद्दों पर शुक्रवार को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड सरकार से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, प्रताप नगर विधायक विजय सिंह पवार, घनसाली विधायक शक्ति लाल, टिहरी की जिलाधिकारी ईवा आशीष और उत्तराखंड शासन के सचिव नीतीश झा सहित कई अधिकारी की मौजूद रहे. बैठक में हुई चर्चा सकारात्मक रही, जिसमें टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों के द्वारा कई बिंदुओं पर सहमति बनी.
टिहरी बांध परियोजना से संबंधित मुद्दों पर भारत सरकार की बैठक, कई बिंदुओं पर बनी सहमति - टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष
टिहरी बांध के 415 विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिये ऊर्जा मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई, जिसमें सकारात्मक पहल हुई.
टिहरी बांध परियोजना
इन बिंदुओं पर बनी सहमति
- 2 माह में भूमि एवं पैसे देने का होगा निर्णय.
- टीएचडीसी के कब्जे में जो जमीन होगी वह उसे वापस करेगा.
- नकद देने के लिये भी पैसे का मूल्यांकन कर 2 माह में निर्णय लिया जायेगा.
- गरीब बच्चों की फीस व ट्रेनिंग भी होगी शुरू.
- 7 बोट व 2 स्कूल बस भी चलेंगी.
- टीएचडीसी का हेड आफिस भी ऋषिकेश में रहेगा.
- टीएचडीसी के अधिकारियों कर्मचारियों के लिये ट्रांसफर एवं प्रोमोशन के लिये भी बनेगी नीति.
- कॉलेटेराल डैमेज पालिसी को कोर्ट से लिया जायेगा वापस.
- नई टिहरी की सीवर लाइन के लिये भी मिलेगी धनराशि.
- टिहरी बांध विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों को निःशुल्क पानी, सीवर एवं आधे दाम पर बिजली देने के लिये कमेटी गठित.
- सिन्धुल महा विद्यालय के भवन निर्माण भी होगा सीअसआर फंड से होगा.
Last Updated : Jan 23, 2021, 9:00 PM IST