टिहरी: जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीडब्लूएसएम (डिस्ट्रिक्ट वाटर एंड सैनिटाइजेशन मिशन) की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा की. जल जीवन मिशन योजना में अन्य जनपदों की तुलना में धीमी प्रगति को लेकर डीएम को संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया.
अधिकारियों ने बताया कि जनपद में पेयजल स्रोतों की कमी, स्रोतों में पानी की कमी व पहले से बिछी पाइपलाइन की कमी या जर्जर हालत के अलावा कई अन्य तकनीकी समस्याएं हैं. हर घर अब तक लगभग 69 हजार एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन) पर कार्य पूरा किया जा चुका है, जिसमें से लगभग 59 हजार एफएचटीसी संयोजन को ऑनलाइन किया जा चुका है. जिलाधिकारी ने ऑफलाइन व ऑनलाइन एंट्री के मध्य 10 हजार के अंतर को दूर करने के लिए ऑनलाइन एंट्री कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्रगति आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.