उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DWSM की बैठक में DM ने काम की धीमी रफ्तार पर जताई चिंता

टिहरी जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में DWSM की बैठक का आयोजन हुआ. डीएम ने जल जीवन मिशन योजना में अन्य जनपदों की तुलना में धीमी प्रगति पर चिंता जताई.

Tehri dm Eva Srivastava meeting
जिलाधिकारी ने ली बैठक.

By

Published : Jan 29, 2021, 11:59 AM IST

टिहरी: जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीडब्लूएसएम (डिस्ट्रिक्ट वाटर एंड सैनिटाइजेशन मिशन) की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा की. जल जीवन मिशन योजना में अन्य जनपदों की तुलना में धीमी प्रगति को लेकर डीएम को संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया.

अधिकारियों ने बताया कि जनपद में पेयजल स्रोतों की कमी, स्रोतों में पानी की कमी व पहले से बिछी पाइपलाइन की कमी या जर्जर हालत के अलावा कई अन्य तकनीकी समस्याएं हैं. हर घर अब तक लगभग 69 हजार एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन) पर कार्य पूरा किया जा चुका है, जिसमें से लगभग 59 हजार एफएचटीसी संयोजन को ऑनलाइन किया जा चुका है. जिलाधिकारी ने ऑफलाइन व ऑनलाइन एंट्री के मध्य 10 हजार के अंतर को दूर करने के लिए ऑनलाइन एंट्री कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्रगति आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-हिमाचल के शॉर्प शूटरों ने अल्मोड़ा में आदमखोर को लगाया ठिकाने

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फेज-1 के तहत आगणनों की टीएसी प्राथमिकता से करवाते हुए स्वीकृति को यथाशीघ्र प्रस्तुत करें. साथ ही शिक्षा एवं बाल विकास के अधिकारियों को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए गए संयोजनों एवं उनकी स्थिति का सत्यापन करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी को पंचायतघर, बारातघर से संबंधित सूचना जहां पर जेजीएम के तहत संयोजन स्थापित किये जाने हैं की सूची 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम इमरान अहमद, ईई आलोक कुमार चंबा, ईई अनुपम रतन, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, बेबी असवाल, रमेश रतूड़ी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details