घनसाली:छतियाडा गांव के पास एक मैक्स गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मैक्स केपार्स से घनसाली की तरफ जा रही थी. तभी घनसाली से 15 किमी आगे छतियाडा गांव के पास मैक्स 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मैक्स में सवार सभी लोग पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए जा रहे थे.
पढ़ें-जहरीली शराब कांडः आरोपी घोंचू से नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस की कहानी में झोल?
घटना की सूचना मिलते ही घनसाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर लाने के लिए देहरादून से हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी की जा रही है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
मृतकों के नाम
- सौकीन सिंह पुत्र विशन सिंह उम्र 46 वर्ष
- सबल लाल पुत्र गंगा दास उम्र 55 वर्ष
- बीरबल पुत्र अबल सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी केपार्स
घायलों को नाम
- नीरज कठैत पुत्र धनवीर सिंह, उम्र 22 वर्ष लगभग, निवासी सेम बासर (ड्राइवर)
- संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा
- नीरज पुत्र प्रकाश, उम्र 22 वर्ष, निवासी उपरोक्त
- विजयपाल पुत्र दिनेश सिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी उपरोक्त
- प्रदीप लाल पुत्र शांतिलाल, उम्र 24, निवासी उपरोक्त
- उमेश सिंह पुत्र नामालूम, 30 वर्ष लगभग, निवासी उपरोक्त