टिहरी: टिहरी गढ़वाल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी में गणित के अध्यापक की नियुक्ति नहीं होने से यहां के छात्र गणित विषय की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे में गणित की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को यहां से पलायन करना पड़ रहा है.
इस इलाके में प्रसिद्ध मां भगवती पावकी देवी के नाम से इस स्कूल का नाम राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी रखा गया था. नरेंद्र नगर विधानसभा में पट्टी दोगी क्षेत्र का यह सबसे पुराना है विद्यालय है. यहां छात्रों को विज्ञान विषय तो पढ़ाए जाते हैं, मगर जब से स्कूल खुला तब से आजतक गणित के किसी भी अध्यापक की नियुक्ति यहां नहीं हो पाई है.
जिस कारण यहां के छात्र गणित की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे में गणित विषय के प्रति रुझान रखने वाले बच्चों को 50 से 100 किलोमीटर दूर, ऋषिकेश, हरिद्वार अथवा देहरादून जाने को मजबूर होना पड़ता है. कई बार इसे लेकर लोगों ने शिक्षा विभाग और सरकार से गणित शिक्षक नियुक्ति की मांग की है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में कई गरीब छात्र गणित पढ़ने से वंचित रह जाते हैं.
राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी ये भी पढ़े:गढ़वाल कमिश्नर ने जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
आपको बता दें कि टिहरी जिले का यह सबसे अधिक छात्र संख्या वाला कालेज है. कॉलेज में 452 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं. 1973-74 में जूनियर स्तर पर स्थापित यह विद्यालय आज इंटर कॉलेज के रूप में स्थापित है. जनता की मांग है कि इस विद्यालय में इंटर स्तर पर गणित विषय का पद सृजित किया जाए. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि जनता की इस मांग को नहीं माना जाता तो उन्हें सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा. पट्टी दोगी के सुदूर गांव के बच्चे काफी दूर-दूर से इस विद्यालय में अध्ययन के लिए आते हैं.