टिहरीःशिवरात्रि पर ओणेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही. ओणेश्वर महादेव मंदिर टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में पड़ता है. यह क्षेत्र प्रसिद्ध शिवालयों के लिए भी जाना जाता है. पहले यह मंदिर काफी पुराना था, लेकिन अब इस मंदिर को काफी भव्य बनाया गया है. शिवरात्रि पर यहां दूर-दराज क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. शिवरात्रि पर्व के शुरूआत में यहां दो दिन का मेला भी आयोजित होता है.
ओणेश्वर मंदिर के गर्भगृह में विशाल शिवलिंग स्थापित है जो हमेशा चावलों से लिपटा रहता है. मान्यता है कि निसंतान दंपत्ति शिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में जागरण कर हाथ में जलते दीप को लेकर संतान प्राप्ति की कामना करते हैं. शिवलिंग पर बेलपत्री और गंगाजल से श्रद्धालु पूजा करते हैं. यहां पर आज भी आम लोग अपने हाथों से जल या पूजा का सामान नहीं चढ़ा सकते हैं.