टिहरी:उत्तराखंड के पहाड़ी जिले टिहरी से एक बुरी खबर सामने आई है. टिहरी जिले के चंबा में पार्किंग के ऊपर पहाड़ टूटकर मलबा गिर गया. इस हादसे में कई वाहन दब गये. एक कार सवार तीन लोग और एक अन्य भी इस मलबे में दब गया. जिनके शवों को घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया है.
कार के ऊपर गिरा मलबा: दरअसल पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है. इस कारण पहाड़ से कई स्थानों पर मलबा गिर रहा है. इसी कड़ी में टिहरी जिले के चंबा पार्किंग में ऊपर ढेर सारा मलबा गिर गया, जिसमें वाहन भी दब गये. जानकारी के मुताबिक, पार्किंग में सुमन खंडूड़ी (ग्राम जसपुर, कंडीसौड, टिहरी निवासी) अपनी स्विफ्ट कार खड़ी कर पत्नी पूनम, चार महीने का बच्चा व बहन सरस्वती को कार में छोड़कर कपड़े लेने चंबा बाजार की ओर बढ़े. जैसे ही सुमन खंडूड़ी कार से उतर कर बाजार की तरफ जाने लगे तभी तुरंत ही पहाड़ी से मलबा गरने लगा, जिसकी चपेट में उनकी स्विफ्ट कार भी आ गई. साथ ही पार्किंग में खड़ी मैक्स गाड़ी और 4 दोपहिया वाहन मलबे में दब गए.
चार शव बरामद: इस दौरान कार में बैठे तीनों लोग मलबे में दब गए, साथ ही एक अन्य व्यक्ति प्रकाश के दबे होने की सूचना भी मिली. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में लैंडस्लाइड वाले क्षेत्र में विद्युत विभाग ने तत्काल विद्युत लाइन बंद की. राजस्व विभाग ने लैंडस्लाइड वाले स्थान के पास के घरों को खाली करवाया. जिलाधिकारी ने एसडीएम को घरों से खाली कराए गए लोगों के लिए रहने के लिए अस्थायी व्यवस्था करने, डीएसओ को प्रभावितों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. जिसके बाद मौके पर तुरंत राहत बचाव दल पहुंचे. कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबे में दबे पांच शवों को बरामद किया गया. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया 6 जेसीबी और एसडीआरएफ, पुलिस जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर तत्काल कार्य करते हुए 5 बॉडीज को बरामद किया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बौराड़ी अस्पताल भेज दिया गया है.
आज कई जगह हुआ लैंडस्लाइड: आज सुबह से ही उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर भूस्खलन के समाचार आ रहे हैं. सुबह देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लैंडस्लाइड हुआ. लैंडस्लाइड की वजह से मंदिर परिसर एक एक पुश्ता ढह गया. मंदिर परिसर में जो लिफ्ट है उसका एक पुश्ता ढह गया. राहत की बात रही कि इस हादसे में जन हानि नहीं हुई. उधर ऋषिकेश के पास भी आज भूस्खलन हुआ है. पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में लैंडस्लाइड हुआ. नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल के पास भूस्खलन से काफी देर तक यातायात रोकना पड़ा था. हालांकि बाद में मार्ग खुल गया.
डीएम ने किया अवकाश घोषित:भारत मौसम विज्ञान ने टिहरी गढ़वाल में भारी वर्षा की सम्भावना जताई है. जिसे देखते हुए टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने विकासखण्ड भिलंगना, नरेंद्रनगर, चंबा और जौनपुर के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में 22 अगस्त 2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया है.
मलबे की चपेट में आने से इन लोगों की हुई मौत.