उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: भूस्खलन से कई मकान हुए जमींदोज, अन्य मकानों पर भी खतरा - टिहरी की खबर

टिहरी में पिछले दिनों बारिश और भूस्खलन के कारण गांव के कुछ घर जमींदोज हो गए थे. वहीं, कुछ घरों पर खतरा अभी भी बरकरार है. हालांकि, कुछ गांवों में अभी तक राहत बचाव टीम नहीं पहुंच सकी है. जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है.

बारिश और भूस्खलन से कई मकान हुए जमीदोज

By

Published : Aug 20, 2019, 3:20 PM IST

टिहरी:जिले में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण सुजड़ गांव में भूस्खलन हो गया है. इस घटना के बाद गांव के कई मकान जमींदोज हो गए हैं. साथ ही भूस्खलन के कारण अन्य मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है. गांव का मुख्यमार्ग भी लैंडस्लाइड की चपेट में है. वहीं, अबतक इस गांव में प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा है.

बारिश और भूस्खलन से कई मकान हुए जमींदोज.

मामला प्रताप नगर विकास खंड के जलगांव का है, जहां भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, भूस्खलन के चलते अब भी गांव के अन्य मकानों पर भी खतरा बना हुआ है.

गौरतलब है कि गांव का यह मुख्यमार्ग ग्राम पंचायत के अलावा क्यारी और बौंसाड़ी ग्राम पंचायत को भी जोड़ता था. ऐसे में इस मार्ग के भूस्खलन की जद में आने से इन गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासनिक टीम घटना स्थल तक न पहुंचने पर ग्रामीणों में खासा रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details