टिहरीःहाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम के छात्रावास की कैंटीन के खाद्य पदार्थों में कीड़े मिले हैं. साथ ही खाद्य सामग्री भी एक्सपायरी डेट की मिली हैं. एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ से तैयार भोजन छात्र-छात्राओं को परोसने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कैंटीन से 12 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे. टीम ने कैंटीन में गंदगी पसरे होने पर कैंटीन संचालकों और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन को नोटिस भी थमाया. वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कैंटीन संचालकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक और कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए.
बता दें कि टिहरी के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम के छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग कैंटीन संचालित की जाती हैं. कैंटीन में दिन और रात के समय भोजन करने के बाद चार छात्राएं बीमार हो गई थीं. छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने कैंटीन में जाकर खाद्य पदार्थों की तलाशी ली तो कुछ सामग्री में कीड़े मिले. कुछ सामग्री एक्सपायरी डेट की थी. जिसकी शिकायत छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और कैंटीन संचालक से की. साथ ही उन्हें खाद्य पदार्थों में कीड़े मिलने की बात बताई, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने भी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगने दी. छात्राओं ने अपने अभिभावकों को जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंःचाइनीज डिसेज को टक्कर दे रहे उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन, युवाओं में बढ़ रहा क्रेज