टिहरी: जिले के घनसाली ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगसीर की दीपावली धूम-धाम से मनाई गई. दीपावली के मौके पर लगने वाला गुरू कैलापीर का तीन दिवसीय मेला कोरोना के कारण सादगी के साथ आयोजित किया गया. दूर-दराज से सीमित संख्या में मंदिर पहुंचे सभी लोगों ने परंपरा के अनुसार गुरू कैलापीर के निशान के साथ पुंडेरा के सेरा में दौड़ लगाकर क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
कोरोना संक्रमण के चलते पहाड़ की समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत मंगसीर दीपावली सीमित संख्या में मनाई गई. सीमित संख्या में पहुंचे भक्तों ने भगवान कैलापीर के निशान को ठीक डेढ़ बजे विधि-विधान के साथ मंदिर से बाहर निकाला. हालांकि, मेले की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराए गए. बावजूद इसके बूढ़ाकेदार क्षेत्र के थाती-कठुड़ पट्टी में मंगशीर की दीपावली धूम-धाम से मनाई गई.