टिहरी: बारिश और तेज तूफान के कारण आज शिवपुरी एक आम का पेड़ टूटकर राफ्टिंग वाहन के ऊपर गिर गया. इस घटना में दिल्ली के 4 यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं. घायल यात्रियों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, इस दौरान ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया. इसके साथ ही यहां से गुजर रही विद्युत लाइनें भी इसके कारण क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही की जब ये घटना घटी तब वहां से कोई यात्री वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.
उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर तक भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था. इसी कड़ी में आज प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश और तेज तूफान के कारण शिवपुरी के पास आम का एक बड़ा पेड़ सड़क पर खड़े राफ्टिंग के ऊपर गिर गया. जिसमें 4 यात्री घायल हो गये.