उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने ली निगरानी समिति की बैठक - Tehri MP Mala Rajyalakshmi Shah

टिहरी सांसद ने आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली.

Mala Rajyalakshmi Shah took a meeting of the monitoring committee
सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने ली निगरानी समिति की बैठक

By

Published : Mar 1, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 9:35 PM IST

टिहरी:सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. इसमें केंद्र की योजनाओं के शिलापट पर सांसद के नाम न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि केंद्र की योजनाओं में अगर लापरवाही की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने ली निगरानी समिति की बैठक


वहीं, समिति के सदस्यों के द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के संबंध में रखी गई शिकायतों पर सांसद ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें. आगामी बैठक में प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें. बैठक में सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छतीयारा-कैपार्स, पिलखी-गौजियाणा- वंचूरी, सेंदुल-कोन्ति-बनगांव-कीरेत, बूढ़ाकेदार-रगस्या मोटर मार्गों की धरातलीय वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का होगा आगाज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ

जिला विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 11458.10 लाख के सापेक्ष 11458.10 लाख का व्यय कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है. जिससे 3228 कार्य पूर्ण एवं 7540 कार्य प्रगत्ति पर हैं, जबकि 159249 जॉबकार्ड जारी किए गये हैं.

पढे़ं-भराड़ीसैंण बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों में कुल 1665 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं. जिसके 8607 सदस्य शामिल हैं. सांसद ने आजीविका, कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी विभागीय योजनाओं में अन्य प्रजाति की फल पौध के साथ-साथ स्थानीय फलों चुलू, खुमानी, काफल सहित जड़ी-बूटियों को प्राथमिकता दें.

पढे़ं-राज्यपाल के अभिभाषण को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- 4 सालों के काम का कोई जिक्र नहीं

वहीं, समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत केंद्र व राज्यांश के रूप में प्राप्त 5531.93 लाख के सापेक्ष 5487.60 लाख का व्यय कर 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल निगम, जल संस्थान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पूर्ति विभाग, बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. डीएम ईवा श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति की बैठक में सांसद द्वारा दिये गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए आगामी बैठक में कार्यप्रगति कई रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

Last Updated : Mar 1, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details