उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला मंगल दल ने अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, आरोपी को किया पुलिस के हवाले

महिला मंगल दल की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. वहीं, आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.

By

Published : May 24, 2020, 6:56 PM IST

  pratapnagar
अवैध शराब

प्रतापनगर: लॉकडाउन के बीच अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके खिलाफ महिला मंगल दल लामबंद है. इसी के तहत महिला मंगल दल ने दिजुला घाटी के ग्राम पंचायत गैरी में रामचंद्र सिंह नेगी के घर पर धावा बोला. जहां शराब का कारोबार चल रहा था. महिला मंगल दल ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.

महिला मंगल दल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पास 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम, 188 भादवि और 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है.

पढ़ें: लॉकडाउनः खटीमा पुलिस ने दुकान और वाहनों का किया चालान

ग्रामीणों का आरोप है कि रामचंद्र सिंह बीते कई सालों से अवैध शराब का कारोबार करता है. रामचंद्र सिंह आंखों से दिव्यांग भी है. वो आंखों से कुछ देख नहीं पाता है.इस काम में उसकी पत्नी उसकी मदद करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details