टिहरी:जिले के महेश लसियाल नेNMMS(National Means cum Merit Scholarship Scheme) राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में टिहरी जिले में प्रथम स्थान पाया है. खास बात ये है कि महेश सरकारी स्कूल के छात्र हैं. जिस स्कूल में वो पढ़ते हैं वहीं उनके पिता शिक्षक हैं.
जहां एक तरफ सरकारी विद्यालयों से सबका मोह भंग हो रहा है. आज के दौर में नेताओं और शिक्षकों के बेटे शहरों के नामी गिरामी प्राइवेट स्कूलों पढ़ रहे हैं, वहीं प्रदेश के सीमांत विकास खंड भिलंगना में एक शिक्षक ऐसे भी हैं जिनके बच्चे सरकारी विद्यालय में ही पढ़ते है. ये बच्चे पढ़ाई के साथ कई उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं महेश लसियाल की जिन्होंने हाल ही में NMMS यानी राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में पूरे जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है. महेश ने उन लोगों को भी अच्छा जवाब दिया है जो सरकारी विद्यालयों को सिर्फ दाल भात खाने का केंद्र बताते हैं.