धनौल्टी: जौनसार, और रवांई का सुप्रसिद्ध पौराणिक माघ मरोज त्योहार क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार की शुरुआत 14 जनवरी माघ महीने की सक्रांति से टिहरी के जौनपुर, उत्तरकाशी के रवांई, देहरादून के जौनसार व आसपास के जौनसार,बावर व पट्टी गोडर क्षेत्र में रीति-रिवाज के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हो गई है.
मरोज त्योहार की तैयारियां ग्रामीणों द्वारा जोर-शोर से की जाती है. इस त्योहार को मनाने के लिए गांव से दूराज नौकरी पेशा लोग भी अपने गांव लौट रहे हैं. मरोज के इस त्योहार की तैयारी लोग पौष माह के अन्तिम सप्ताह मे शुरू कर देते हैं. पौराणिक मन्यता के अनुसार यह परम्परा क्षेत्र में काफी बर्षों से चली आ रही है. सबसे पहले ग्रामीण अपने घरों में ईष्ट देवता को नमन कर घर में बकरे की पूजा करते हैं. त्योहार के दिन घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान जैसे गुलगुले, पकोड़े आदि बनाए जाते हैं. एक दूसरे को अपने घर में बुलाकर सामूहिक भोज करते हैं.
पढ़ें-नारों की राइमिंग में पिछड़ी भाजपा, कांग्रेस के नारों में धार, जानें कंटेट में कौन किस पर भारी
कुछ लोगों का मानना है कि पौष माह में भारी बारिश व बर्फबारी के चलते लोग घरों में बैठकर अपने अपने गांव में नाच-गाना कर मनोरंजन करते थे. ठण्ड होने के चलते बकरे का मीट खाते थे. तभी से इस त्योहार में बकरे का मीट खाने की परम्परा है. बकरे को माघ महीना शुरू होने के एक दो दिन पहले यानि पौष माह में काटा जाता है. हालांकि अब बकरा काटने की परम्परा कम हो गई है. माघ माह को धर्मी महीना कहा जाता है.