धनौल्टी: टिहरी जनपद के जौनपुर विकासखंड के नैनबाग, जौनसार और रवांई घाटी में मरोज त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक माह तक चलने वाला यह त्योहार जौनपुर प्रखंड के नैनबाग क्षेत्र के इडवालस्यू, लालूर, सिलवाड़, छज्यूला पट्टियों के करीब 105 गांवो के साथ-साथ रवांई घाटी और जौनसार क्षेत्र के कई गांवों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
इस त्योहार में गांव के हर घर में तरह-तरह के पकवानों के साथ मेहमान नवाजी की परंपरा है. ग्रामीणों ने बताया कि मरोज त्योहार हमारे पूर्वजों के समय से मनाया जा रहा है. इस त्योहार में अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोग अपने घर आते हैं. स्थानीय लोग वाद्य यंत्रों के साथ अपने पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर मरोज का जश्न मनाते हैं. इस पर्व के दौरान पूरे एक माह तक हर गांव के पंचायती आंगन के साथ-साथ घरों में लोक संस्कृति की झलक दिखाई देती है.