टिहरी:पर्यटन नगरी धनौल्टी में देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए हाईटेक रेस्टोरेंट तैयार किया गया है. बताया जा रहा है इस रेस्टोरेंट में पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजनों का भरपूर स्वाद मिलेगा, लेकिन यह हाईटेक रेस्टोरेंट पूरी तरह से तैयार होने के बाद भी ग्राम सभा को हैंडओवर नहीं किया है, जिससे लोगों में रोष है.
रेस्टोरेंट हैंडओवर न होने से स्थानीय लोगों में रोष, 28 लाख रुपए की लागत से किया गया तैयार - हाईटेक रेस्टोरेंट तैयार
पर्यटन नगरी धनौल्टी में पर्यटकों को पहाड़ी व्यजनों का स्वाद मिल सके, इसके लिए वहां पर एक हाईटेक रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन वहां की ग्राम पंचायत को करना है, लेकिन स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि रेस्टोरेंट का निर्माण होने के बाद भी अभी उन्हें यह हैंडओवर नहीं किया गया है.
हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक धनौल्टी पहुंचते हैं. धनौल्टी में पर्यटकों की सुविधा और उन्हें पहाड़ी व्यजनों से रूबरू कराने के लिए सरकार की तरफ से हाईटेक रेस्टोरेंट का निर्माण कराया गया है. इस रेस्टोरेंट के निर्माण में करीब 28 लाख रुपए की खर्च आया है, ये रेस्टोरेंट ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया जाना था, लेकिन अभीतक भी ऐसा नहीं हुआ है. रेस्टोरेंट ग्राम पंचायत को हैंडओवर करने का मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है.
पढ़ें-उत्तराखंड के विकास का रोड मैप सलाहकारों के जिम्मे, CM धामी का निवेश बढ़ाने पर जोर
इस रेस्टोरेंट ग्राम प्रधान द्वारा ही संचालित किया जाना है, जिसमें विभिन्न प्रकार के पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद पर्यटकों को मिलेगा, साथ ही स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के साथ-साथ पर्यटन को अधिक बढ़ाव मिलेगा. ठेकेदार पूर्ण सिंह का कहना है कि हाईटेक किचन रेस्टोरेंट का कार्य विभाग के दिशा अनुसार तैयार किया गया है, जिसमें भुगतान न होने पर मामला अधर में लटका है.