टिहरी/कीर्तिनगरःलॉकडाउन फेज-3 के शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड सरकार 4 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ रियायत देने जा रही है. इस रियायत के बाद से शराब की दुकानों को खोला जाएगा. लेकिन टिहरी के कीर्तिनगर में शराब की दुकान बीच बाजार में होने के चलते वहां शराब की होम डिलीवरी की जाएगी.
बता दें कि लॉकडाउन फेज-3 में सरकार ने कई सेक्टरों में रियायत दी है. प्रदेश सरकार की नई गाइड लाइन के तहत शराब के ठेके खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसको लेकर आबकारी विभाग सभी प्रकार की तैयारियों में जुट गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ संक्रमण का खतरा किसी प्रकान न बने. ऐसे में शहर के बीच बाजार में दुकान होने से परेशानी न होने इसके लिए उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर ने आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि कीर्तिनगर में शराब की दुकानों को नहीं खोला जाएगा. शराब के शौक रखने वाले लोगों को होम डिलीवरी की जाएगी.