टिहरी:पुलिस (Tehri Police) नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार (Liquor smuggler arrested in Tehri) किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 70 पेटी बीयर बरामद की गई है. साथ ही एक वाहन को भी सीज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
टिहरी में 70 पेटी बीयर के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले राज
टिहरी में पुलिस ने अवैध बीयर के साथ तस्कर को अरेस्ट किया है. पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो वाहन मैक्स पिकअप से बीयर को बौराड़ी से कुट्ठा गांव की ओर ले जा रहा था, जहां इस बीयर को गांव के पास उतारना था. लेकिन उससे पहले पुलिस उस तक पहुंच गई.
टिहरी को नशा मुक्त रखने और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के पुलिस समय-समय पर चेकिंग अभियान (Tehri Police Checking Campaign) चलाती है. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 70 पेटी अवैध बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ढूंगीधार चेकपोस्ट के पास वाहन UK07 CA 2832 मैक्स पिकअप से ले जाई जा रही बीयर के साथ जयेन्द्र मखलोगा (37) ग्राम चामनी थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-शराब के नशे में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, पुल से धक्का देकर लगाया ठिकाने
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई बीयर की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 रुपए आंकी जा रही है. पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो वाहन मैक्स पिकअप से बीयर को बौराड़ी से कुट्ठा गांव की ओर ले जा रहा था, जहां इस शराब को गांव के पास उतारना था.