उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतापनगर: ओवररेटिंग का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, सेल्समैन ने की पिटाई - सेल्समैन ने कर दी पिटाई

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

pratap-nagar
पीड़ित

By

Published : Sep 22, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 12:28 PM IST

प्रतापनगर: लम्बगांव में शराब की दुकान पर युवक को ओवररेटिंग का विरोध करना भारी पड़ गया. युवक का आरोप है कि सेल्समैन ने ओवररेटिंग का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. युवक ने थाने में आरोपी सेल्समैन के खिलाफ शिकायत की है. युवक का आरोप है कि सेल्समैन और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से उसे बूरी तरह पीटा है. वहीं दूसरी तरफ सेल्समैन ने भी युवक के खिलाफ थाने में लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया है.

जितार सिंह रांगड़ का आरोप है कि वे अंग्रेजी शराब की दुकान पर वाइन खरीदने गया था. सेल्समैन ने उससे 250 रुपए मांगे, जबकि बोतल में 240 रुपए प्रिंट रेट लिखा हुआ था. उन्होंने दस रुपए देने में मना कर दिया है. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. जितार सिंह ने जैसे-तैसे वहां से भागकर जान बचाई. इसके बाद उसने थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. यह पूरी घटना सोमवार की है.

पढ़ें-अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को जल्द मिल सकेगा वेतन, सरकार ने 115 करोड़ रुपए किए मंजूर

वहीं मंगलवार को सुबह 10 बजे सेल्समैन ने भी जितार सिंह रांगड़ के खिलाफ लूटपाट की कोशिश और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में थाना प्रभारी एसएन पोखरियाल ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अंग्रेजी शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे जाएंगे. जिससे स्थिति साफ हो पाएगी.

Last Updated : Oct 19, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details