प्रतापनगर: लम्बगांव में शराब की दुकान पर युवक को ओवररेटिंग का विरोध करना भारी पड़ गया. युवक का आरोप है कि सेल्समैन ने ओवररेटिंग का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. युवक ने थाने में आरोपी सेल्समैन के खिलाफ शिकायत की है. युवक का आरोप है कि सेल्समैन और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से उसे बूरी तरह पीटा है. वहीं दूसरी तरफ सेल्समैन ने भी युवक के खिलाफ थाने में लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया है.
जितार सिंह रांगड़ का आरोप है कि वे अंग्रेजी शराब की दुकान पर वाइन खरीदने गया था. सेल्समैन ने उससे 250 रुपए मांगे, जबकि बोतल में 240 रुपए प्रिंट रेट लिखा हुआ था. उन्होंने दस रुपए देने में मना कर दिया है. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. जितार सिंह ने जैसे-तैसे वहां से भागकर जान बचाई. इसके बाद उसने थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. यह पूरी घटना सोमवार की है.