उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खरीदार नहीं मिलने से खेतों में सड़ रहे हैं लिलियम और ग्लैडियोलस के फूल

कोरोना कर्फ्यू के कारण यूथ एग्रो फार्म के लोगों की समस्या बढ़ गई है. लिलियम व ग्लैडियोलस जैसे फूलों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इस कारण दूसरों की जिंदगी में बहार भरने वाले ये फूल खुद खेतों में सड़ने पर मजबूर है.

फूलों को नहीं मिल रहे खरीददार
फूलों को नहीं मिल रहे खरीददार

By

Published : May 24, 2021, 9:05 AM IST

Updated : May 24, 2021, 1:30 PM IST

टिहरी: कोरोना कर्फ्यू का कहर गत वर्ष की तरह इस साल भी जौनपुर ब्लॉक के यूथ एग्रो फार्म पापरा-थत्यूड़ के काश्तकारों पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. आलम यह है कि अच्छी मात्रा में उत्पादित फूलों को बाजार न मिलने से कई क्विवंटल फूल बर्बाद होने की कगार पर हैं. आजीविका संवर्द्धन के लिए उगाए गए फूलों के सड़ने से काश्तकारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

खरीदार नहीं मिलने से खेतों में पड़े है फूल
खरीदार के अभाव में खेतों में ही सड़ रहे हैं फूल

जिले के जौनपुर ब्लॉक के तहत ग्रामसभा पापरा के युवाओं ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर थत्यूड़ के सिर्वा पुल के पास 2013 की आपदा से बंजर पड़ी भूमि को आबाद किया था. ग्राम प्रधान रविंद्र चमोली की मदद से इस भूमि पर ग्रामीणों ने आर्गेनिक खेती की शुरुआत की थी. इससे जहां खेती आबाद हुई वहीं लोगों को रोजगार भी मिला था. वहां लोगों ने ऑर्गेनिक सब्जी, संगध पुष्प और अन्य फूलों की खेती शुरू की. इसके लिए उन्होंने मिलकर ग्रामीण यूथ एग्रो फार्म का गठन किया. खेती के साथ-साथ उन्होंने मुर्गी फार्म और अंडों का व्यवसाय भी शुरू किया था.

फूल व्यवसायियों को भारी नुकसान

पढ़ें: पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा ने पहाड़ को दिया 'जीत का मंत्र', हिमालय के थे रक्षक

प्रदेश सरकार की ओर से संचालित जलागम ग्राम्या-2 के अंतर्गत उन्हें स्वरोजगार के लिए निशुल्क बीज भी उपलब्ध कराये गये. गत वर्ष तो कुछ मात्रा में सब्जी और फूलों की बिक्री हुई थी, लेकिन इस साल कोरोना कर्फ्यू लगने से फूलों को कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा है.

ग्राम प्रधान रविंद्र चमोली, शांति प्रसाद, प्रेमलाल चमोली, हरीश प्रसाद, बामु देवी, संगीता आदि ने बताया कि शादी व अन्य सामुदायिक समारोह में साज-सज्जा के लिए प्रयोग किए जाने वाले लिलियम फूल के 4 हजार और ग्लैडियोलस के 6 हजार बल्ब (बीज) खेतों में बोए गए थे. उनकी फसल भी तैयार है, लेकिन कोरोना कर्फ्यू से फूल खेतों में ही सड़ने लगे हैं. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि युवाओं को नुकसान न उठाना पड़े और उनका मनोबल बना रहे.

Last Updated : May 24, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details