उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रणोगी गांव में गुलदार ने 28 बकरियों को बनाया निवाला, मुआवजे की मांग

जौनपुर विकासखंड के रणोगी गांव में गुलदार ने 28 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.

tehri
लेपर्ड

By

Published : Oct 3, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 12:44 PM IST

टिहरी: प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, जौनपुर विकासखंड के रणोगी गांव में गुलदार ने 28 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. जिस कारण महावीर सिंह को करीब दो लाख का नुकसान हुआ है. ऐसे में महावीर सिंह ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है.

गौर हो कि जौनपुर विकासखंड के रणोगी गांव के महावीर सिंह की गौशाला में देर रात गुलदार ने 28 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. महावीर सिंह सुबह जब गौशाला में बकरियों को बाहर निकलने गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि गुलदार 28 बकरियों को निवाला बना चुका था. आनन-फानन में उन्होंने वन विभाग को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें-रायवाला में नदी में नहाते वक्त बही दो महिलाएं और युवती, खोजबीन जारी

सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पहुंची और बकरियों का पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही पीड़ित को मुआवजा देने का ऐलान भी किया गया है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details