टिहरी:जिले के विकास खंड चंबा के धार अकरिया पट्टी के खांड गांव (Tehri Khand Village) में गुलदार की दस्तक (Tehri Khand Village Leopard Terror) से ग्रामीण खौफजदा हैं. गुलदार आए दिन क्षेत्र में चहलकदमी करते दिखाई दे रहा था. बीते देर रात गुलदार बकरियों को निवाला बनाने के लिए एक गौशाला में घुस गया और तीन बकरियों को निवाला बनाया. सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद करने की सफलता हासिल की है. वहीं ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि सुरेन्द्र दास के मकान में जिस कमरे में बकरियां बंधी हुई थी, वहां बीते रात गुलदार घुस गया. सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार तीन बकरियों को निवाला बना चुका था. साथ ही गुलदार गौशाला में ही एक कोने पर आराम से बैठा हुआ था.