टिहरी:जिले में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं थापला गांव में बीते दिन कुत्ते को निवाला बनाने के चक्कर में एक गुलदार कई घंटे बाथरूम में बंद रहा. लेकिन हैरान करने वाली बात हैं कि इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर हमला नहीं किया और दुबके रहे. जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने वन महकमे को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरा लगाकर बमुश्किल रेस्क्यू किया.
Leopard Terror: कुत्ते को निवाला बनाने आया गुलदार बाथरूम में कैद, फिर हुआ हैरान कर देने वाला वाक्या - टिहरी के थापला गांव
टिहरी के थापला गांव में हैरान करने वाला वाक्या देखने को मिला. जहां एक गुलदार और कुत्ता कई घंटे बाथरूम में बंद रहे, लेकिन दोनों ने एक दूसरे पर हमला नहीं किया. पहले तो गुलदार ने कुत्ते को निवाला बनाना चाहा था, लेकिन संघर्ष होने के बाद कुत्ता बाथरूम में घुस गया और पीछे-पीछे गुलदार भी बाथरूम में घुस गया. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर लिया है.
गुलदार ने कुत्ते पर किया हमला:जिले के पौखाल रेंज के थापला गांव में बीती रात कुत्ते का शिकार करने आये गुलदार को करीब नौ घंटे तक बाथरूम में बंद रहना पड़ा. इस दौरान गुलदार और कुत्ता दोनों बाथरूम में एक साथ रहे, लेकिन दोनों ने ही एक दूसरे पर हमला नहीं किया. थापला गांव में गुलदार ने विकास बिष्ट के मकान के बाहर बैठे पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों में कुछ देर संघर्ष भी हुआ. गुलदार से बचने के लिये कुत्ता वहीं बाथरूम में घुस गया और उसका पीछा करते हुये गुलदार भी बाथरूम में चला गया. इस दौरान शोर सुनकर घर के सदस्य भी जाग गये.
पढ़ें-नैनीताल डिग्री कॉलेज के पास घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत
पिंजरा लगाकर पकड़ा गुलदार:गुलदार को बाथरूम में जाता देख 24 वर्षीय विकास बिष्ट ने सूझबूझ दिखाते हुये बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिससे गुलदार और कुत्ता दोनों ही बाथरूम में बंद हो गये. सुबह तक गुलदार और कुत्ता दोनों ही बाथरूम में एक साथ बंद रहे. सूचना पाकर वन विभाग के रेंज अधिकारी हर्षराम उनियाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और बाथरूम के बाहर पिंजरा लगाकर गुलदार काे पकड़ा गया. उप प्रभागीय वनाधिकारी राखी जुयाल ने बताया कि गुलदार लगभग नौ साल का नर है और उसे चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी चल रही है.