विकासनगर/टिहरी/काशीपुर: प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में आज राष्ट्रीय विधिक साक्षरता प्राधिकरण और राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. साक्षरता शिविर में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई.
विकासनगर में हर्ष यादव सचिव एवं वरिष्ठ सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को भारतीय दंड संहिता में वर्णित महिलाओं के विरुद्ध अपराध से संबंधित प्रावधान दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम 2012 के अंतर्गत मीडिया के दायित्व का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत महिलाओं के अधिकार के बारे में भी बताया. अपर सिविल जज देहरादून अवंतिका सिंह चौधरी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत महिलाओं के विभिन्न अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. महिलाओं को उत्तराधिकार के संबंध में प्राप्त अधिकारों से भी अवगत कराया. विकासनगर तहसीलदार चमन सिंह ने राजस्व विभाग की जन समस्या के हित की योजनाओं के संबंध में विशेष रूप से अवगत कराया. राजस्व वसूली के दौरान महिलाओं के अधिकारों के संबंध में भी जानकारी दी.
पढे़ं-कुंडा हत्याकांड: गुरताज ने करवाचौथ पर पत्नी को दी अंतिम विदाई, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया