उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिपको आंदोलन के प्रणेता ने ऑल वेदर रोड निर्माण पर उठाए सवाल, कोर्ट जाने की कही बात

टिहरी में चिपको आंदोलन के प्रणेता व पर्यावरणविद् ने ऑल वेदर रोड के निर्माण पर सवाल उठाए हैं. वहीं, उन्होंने मामले को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.

tehri
टिहरी पहुंचे पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता

By

Published : Feb 28, 2020, 12:38 PM IST

टिहरी:चिपको आंदोलन के प्रणेता व पर्यावरणविद सामाजिक कार्यकर्ता विजय जड़धारी टिहरी के चम्बा पहुंचे. जहां, इन दिनों चारधाम के लिए बन रही ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत सड़क की कटान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ऑल वेदर प्रोजेक्ट में निर्माण दाई संस्था द्वारा पहाड़ों को मशीनों के जरिए काटकर नुकसान पहुंचाया गया है. इसके अलावा डंपिंग जोन बनाकर नदी और नालों को भी प्रभावित किया गया है, जो कि आने वाले भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

टिहरी पहुंचे पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता


चिपको आंदोलन के प्रणेता व पर्यावरणविद् सामाजिक कार्यकर्ता विजय जड़धारी ने कहा वो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की हाई पवार कमेटी के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर इस मुद्दे पर सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय मे बहुत बड़ी आपदा व भूस्खलन होने की संभावना है. जड़धारी ने कहा कि अगर सरकार इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकालती है तो वो निश्चित ही चिपको आंदोलन की तर्ज पर एक दूसरा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: BDC सदस्यों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव पास

वहीं, मामले में पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि ऑल वेदर रोड का काम करने वाले ठेकेदार, डीपीआर के नियमों को ताक पर रख कर पहाड़ कटिंग का काम कर रहे हैं, जबकि ऑल ऑल वेदर रोड की कटिंग, डीपीआर के नियमों के अनुसार ही की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों ने गलत तरीके से और जरूरत से ज्यादा पहाड़ियों को काट दिया है, जिससे कई पेड़ और जमीन बर्बाद हो गई हैं. वहीं, उन्होंने इसका जवाब कोर्ट में देने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details