टिहरी: ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य की वजह से हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को एक बार फिर टिहरी और उत्तरकाशी के सीमा से लगे चिन्यालीसौड़ के पास मटियाली में भू-स्खलन हो गया. इस दौरान दो वाहन मलबे में दब गए.
चिन्यालीसौड़ के मटियाली में भू-स्खलन, दो वाहन दबे, रास्ता बंद
ऑल वेदर रोड का काम मानसून में भी जारी है. जिस वजह से जगह-जगह भूस्खलन की घटना सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक ऑल वेदर रोड पर कटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान पहाड़ पर भू-स्खलन हो गया. भू-स्खलन की चपेट में आने से एक बोलेरो और बाइक दब गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं मार्ग पर यातायात बंद है. प्रशासन की ओर से तीन जेसीबी मशीनें लगाकर मलबा हटाया जा रहा है.
आपको बता दें कि रविवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर एक चट्टान खिसक कर एक वाहन पर गिर गई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 अन्य घायल हो गए थे. ये हादसा भी ऑल वेदर रोड की कटिंग के चलते हुआ था.