टिहरीःऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर फकोट के पास बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर पहाड़ी दरककर एक मकान के ऊपर जा गिरा. पहाड़ी दरकते ही मकान के भीतर रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई. इस दौरान तीन बचे भीतर ही फंस गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
ऋषिकेश-चंबा के बीच फकोट में दरकी पहाड़ी. जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-चंबा के बीच फकोट में ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पहाड़ी दरक गई और मकानों के आ गिरी. जिससे एक मकान पूरी तरह जमींदोह हो गया. जबकि कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे के दौरान मकान में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई, लेकिन तीन बच्चे मकान में ही फंस गए.
ये भी पढ़ेंःसावन का पहला सोमवार, ऐसे करें जलाभिषेक, मिलेगा मनोवांछित फल
मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर उन्हें नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि बच्चों को मामूली चोटें पहुंची. गनीमत ये रही कोई जनहानि नहीं हुई. उधर, पहाड़ी दरकने से हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा है. बताया जा रहा है कि ऑल वेदर रोड का काम कर रही कार्यदायी संस्था की लापरवाही से ये हादसा हुआ है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने ऑल वेदर रोड का निर्माण कर रही भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. साथ ही उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.