टिहरीःनरेंद्र नगर के समीप पहाड़ी से बरसात की तरह पत्थर गिरने का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 का है. टिहरी जिले के नरेंद्र नगर के समीप दुआधार के पास ऑल वेदर रोड पर काम के दौरान पहाड़ी से बरसात की तरह पत्थर गिरने से सड़क बंद रही.
वहीं लोगों को कई घंटे तक सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान पहाड़ी से बरसात की तरह पत्थर गिरते हुए लोगों ने लाइव वीडियो भी बनाया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.