टिहरी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले टिहरी जिले का कांडीखाल पाली कस्बा काफी चर्चा में है. 26 सौ की आबादी वाले इस कस्बे की खास बात यह है कि यह तीन विधानसभा, दो लोकसभा सीटों और चार ब्लॉक में बंटा हुआ है. यहां हर दो कदम पर विधानसभा सीट का क्षेत्र बदल जाता है. बावजूद कांडीखाल कस्बे में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है. तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने के कारण यहां तेजी से विकास होना चाहिए था लेकिन ऐसा है नहीं. ऐसे में स्थानीय लोगों को कहना है कि चुनाव से पहले भी प्रत्याशी यहां वोट मांगने के लिए आते हैं लेकिन चुनाव के बाद हर कोई कांडीखाल पाली को भुला देता है.
बता दें, टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल के पास कांडीखाल पाली कस्बा स्थित है. यहां पर तीन विधानसभा क्षेत्रों का संगम है. कांडीखाल बाजार शुरू होते ही टिहरी विधानसभा सीट है. सड़क पार करते ही घनसाली विधानसभा सीट शुरू हो जाती है. इसी तरह सड़क पर आगे की तरफ बढ़ें तो देवप्रयाग विधानसभा सीट शुरू हो जाती है. इसके साथ ही दो लोकसभा सीट पौड़ी और टिहरी से भी ये जुड़ा है. कांडीखाल कस्बा 4 ब्लॉक घनसाली, देवप्रयाग, जाखणी धार और कीर्तिनगर में बंटा है. बावजूद इसके कांडीखाल पाली गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.