उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, पिछली घटनाओं से भी प्रशासन नहीं ले रहा सबक - प्रतापनगर हिंदी समाचार

प्रतापनगर के प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है. जिसके कारण छात्रों की संख्या घटती जा रही है.

pratapnagar
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा

By

Published : Dec 31, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 6:15 PM IST

प्रतापनगर:शिक्षा विभाग भले ही बड़े-बड़े दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमल क्यारी का है जहां, मूलभूत सुविधाओं का आभाव है. स्कूल भवन की जर्जर छत हादसों को दावत दे रही है. जिससे बच्चे खौफ के साए में पठन-पाठन करने को मजबूर हैं. वहीं, अभिभावकों का कहना है कि, मामले की शिकायत कई बार प्रशासन से की गई. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा

गौर हो कि अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों पर भारी पड़ रही है. जिससे उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है. बदहाली का आलम ये है कि स्कूल में बिजली, पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. शौचालय भी काफी जर्जर अवस्था में है. वहीं, मैदान के अभाव में बच्चे खेल नहीं पाते हैं. वहीं लंबे समय से स्कूल की छत जर्जर होती जा रही है.जो किसी भी वक्त हादसों को दावत दे सकती है.बरसात के समय ये खतरा और बढ़ जाता है और बच्चे स्कूल तक आना बंद कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: डोइवाला: धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वाला 5 घंटे में गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

वहीं विभाग और सरकार की उदासीनता के चलते इस विद्यालय में छात्रों की संख्या भी गिरती जा रही है. अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद वे पल्ला झाड़ते दिखाई देते हैं.

वहीं अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते अब तक 50 से अधिक विद्यालय बंद भी हो चुके हैं. लगभग 12 विद्यालय इसी साल बंद हुए हैं. अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन और अधिकारियों की इसी लापरवाही के चलते इसी साल जून के महीने में प्रताप नगर के 11 नौनिहालों ने अपनी जान से हाथ धोया था.

Last Updated : Dec 31, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details