उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में प्रशासन की खुली पोल, कई मजदूरों तक नहीं पहुंचा राशन

टिहरी में पिछले कई दिनों से झारखंड से आए मजदूरों को लॉकडाउन के कारण खाना नहींं मिल रहा है. जिसके बाद सिपाही अरुण शर्मा की मदद से उनको वार्ड मेंबर विजय कठैत ने राशन का वितरण किया.

टिहरी में  जिला प्रशासन की खुली पोल
टिहरी में जिला प्रशासन की खुली पोल

By

Published : Apr 7, 2020, 4:59 PM IST

टिहरी:जिले में लॉकडाउन होने के बाद भी यहां पर झारखंड के कई मजदूरों को राशन नहीं मिला है. जिसके कारण ये मजदूर भूखे रहने को मजबूर हैं. जबकि, सरकार ने ये दावा किया था कि लॉकडाउन के दौरान किसी मजदूर को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा और सबको राशन दिया जाएगा. लेकिन, इन मजदूरों को आज तक राशन नहीं मिल पाया है. जिसके कारण मजदूरों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है.

दरअसल, जिला प्रशासन बार-बार दावा करता रहा कि हमारे द्वारा गरीब मजदूरों को राशन वितरित किया जा रहा है, लेकिन, पिपिली गांव के पास रहने वाले झारखंड के एक दर्जन से अधिक मजदूरों को लॉकडाउन के बाद आज तक राशन नहीं मिला है. उनका कहना है कि उन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया है. वे लोग पिपली में काम करते हैं और उनका ठेकेदार भी पैसा नहीं दे रहा है. जिसके कारण वे लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में इंसान 'लॉक' रिहायशी इलाके में चलह-कदमी कर रहे गजराज

वहीं मंगलवार को जब कुछ मजदूर राशन की तलाश करते हुए नई टिहरी चौराहे पर पहुंचे, तो इस दौरान सिपाही अरुण कुमार शर्मा ने इनकी दशा को देखते हुए ₹500 इन मजदूरों को दिया. साथ ही, वार्ड मेंबर विजय कठैत को फोन करके बताया तब जाकर झारखंड के मजदूरों को राशन सामग्री वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details