उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहादत पर BJP कर रही राजनीति, खुद सीमा पर लड़ने जाए PM मोदी: किशोर उपाध्याय

कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मोदी सरकार पर साधा निशाना. कहा शहादत और भारत-पाक मुद्दे पर लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी सरकार.

किशोर उपाध्याय

By

Published : Mar 7, 2019, 1:27 PM IST

टिहरी: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए टेरर अटैक में देश के करीब 40 जवान के शहीद हुए हैं. लेकिन राजनीतिक दलों को जवानों की शहादत पर भी राजनीति करने से गुरेज नहीं है. बीजेपी ने जहां सीधे-सीधे कांग्रेस पर राजनीति का आरोप लगाया था. वहीं, पूर्व PCC अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि सैनिकों की शहादत पर बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है. कांग्रेस सिर्फ वाजिब सवाल कर रही है. उपाध्याय ने कहा कि शहीदों के नाम पर रोटी सेंकने की जगह पीएम मोदी को स्वयं सीमा पर जाकर लड़ना चाहिए.

किशोर उपाध्याय ने सवाल किया कि आखिर कैसे इतनी मात्रा में विस्फोटक मौके पर पहुंचा और आतंकी को कैसे पता चला कि सीआरपीएएफ के काफिले की पांचवी बस बिना बुलेट प्रूफ नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सब जांच का विषय है और हकीकत सामने आनी जरूरी है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश रक्षा के लिए उत्तराखंड के जवान सबसे आगे हैं.

किशोर उपाध्याय.

मोदी सरकार पर निशान साधते हुए उपाध्याय ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जो कुछ भी किया गया है वो सेना के जवानों ने किया है नरेंद्र मोदी नहीं. उपाध्याय ने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद सीमा पर लड़ने क्यों नहीं चले जाते. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत-पाक को लोकसभा चुनाव का मुद्दा बना दिया है.

किशोर उपाध्याय ने कहा कि RSS चीफ मोहन भागवत ने पहले कहा था कि 3 दिन में उनकी फौज सीमा पर सैनिकों से ज्यादा काम करके आएगी. लेकिन अब क्यों आरएसएस को सीमा पर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कभी राम मंदिर, कभी गंगा तो कभी हिन्दू मुस्लिम मुद्दे को चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि अब भारत-पाक और शहादत पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details