टिहरी:बीजेपी में शामिल होने के बाद किशोर उपाध्याय पहली बार टिहरी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. टिहरी सीट पर भाजपा ने लंबे समय से टिकट की घोषणा नहीं की है. लेकिन, किशोर उपाध्याय के ज्वॉइन करने के बाद पार्टी ने उन्हें टिहरी से सिंबल दे दिया है.
टिहरी पहुंचे किशोर उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने वनाधिकारी के मुद्दों को उठाने के लिए काम कर रहे हैं, वह अपने इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मिले हैं और इसी से टिहरी का विकास होगा. किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केदारनाथ को लेकर किए गए कार्यों की जमकर सराहना की. साथा ही गंगा से लेकर बाबा विश्वनाथ तक जो अच्छे कार्य किए हैं, जिससे वो काफी प्रभावित हुए.
टिहरी में किशोर उपाध्याय का भव्य स्वागत. उन्होंने कहा कि मैं कभी भी नकारात्मक काम नहीं करता हूं और ना ही करूंगा. साथ ही टिहरी की जनता से मुझे हमेशा आशीर्वाद मिला है और इस बार भी मिलेगा, क्योंकि आज तक टिहरी की हमेशा उपेक्षा की गई और इस बार जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी.
पढ़ें-धन सिंह नेगी ने BJP पर साधा निशाना, 10 करोड़ में टिकट बेचने का लगाया आरोप
धनौल्टी में रागड़ ने किया नामांकन:धनौल्टी से भाजपा के पूर्व विधायक रहे महावीर सिंह रागड़ ने आज धनौल्टी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. बताते चले कि पार्टी के द्वारा अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए धनौल्टी के निवर्तमान विधायक प्रीतम सिह पंवार को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद से अन्य दावेदार काफी नाराज चल रहे थे. इसी बीच आज धनौल्टी से भाजपा के पूर्व विधायक रहे महावीर सिह रागड़ ने दावेदारी पेश कर पार्टी के लिए मुसीबत पैदा कर दी. इस दौरान उनके साथ टिहरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार भी मौजूद रहे.