उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीदेव सुमन विवि का दीक्षांत समारोह: देहरादून में कार्यक्रम होने पर नाराज हुए किशोर उपाध्याय

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Sridev Suman University Convocation) को देहरादून में आयोजित करने पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने सवाल उठाए हैं. जबकि विवि के कुलपति (Sridev Suman University Vice Chancellor) डॉ. पीपी ध्यानी का कहना है कि दीक्षांत समारोह कहीं भी आयोजित किया जा सकता है. बादशाहीथौल में विवि में ऑडिटोरियम, रहने, खाने और तमाम अन्य संसाधनों की कमी है.

MLA Kishore Upadhyay
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय

By

Published : Jun 29, 2022, 1:21 PM IST

टिहरी: विधायक किशोर उपाध्याय ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Sridev Suman University Convocation) को देहरादून में आयोजित करने पर सवाल उठाए हैं. किशोर उपाध्याय ने कहा कि अच्छा होता कि विवि टिहरी में यह कार्यक्रम आयोजित करता. वहीं विवि के कुलपति (Sridev Suman University Vice Chancellor) डॉ. पीपी ध्यानी का कहना है कि दीक्षांत समारोह कहीं भी आयोजित किया जा सकता है. बादशाहीथौल में विवि में ऑडिटोरियम, रहने, खाने और तमाम अन्य संसाधनों की कमी है.
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय (Tehri MLA Kishore Upadhyay) ने कहा कि 6 जुलाई को श्रीदेव सुमन विवि का दीक्षांत समारोह देहरादून के एक निजी कॉलेज में आहूत किया गया है. उन्होंने कहा कि विवि का मुख्यालय टिहरी में है. ऐसे में अच्छा होता कि यह समारोह टिहरी जिले में आयोजित होता. दीक्षांत समारोह टिहरी में आयोजित होने से जहां प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं को टिहरी आने का मौका मिलता है, वहीं स्थानीय दुकानदारों, होटल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस समेत कई लोगों को फायदा होता. उन्होंने विवि प्रशासन को आगामी वर्षों में इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को टिहरी जिले में ही करने की सलाह दी है.
पढ़ें-गांधी परिवार के इस करीबी नेता से क्यों रूठी कांग्रेस, चुनाव से पहले पार्टी के इस कदम से हैरत में लोग
विधायक उपाध्याय का कहना है कि एक ओर हम पहाड़ों से पलायन की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर दीक्षांत जैसे बड़े समारोह पहाड़ी क्षेत्रों की बजाए तराई में कर रहे हैं. वहीं विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी का कहना है कि दीक्षांत समारोह कहीं भी आयोजित किया जा सकता है. बादशाहीथौल में विवि में ऑडिटोरियम, रहने, खाने और तमाम अन्य संसाधनों की कमी है. समारोह के लिए मंच, डायस आदि की स्वीकृति राजभवन से मिलती है. इसलिए इस बार देहरादून में आयोजन रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details