उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्योति देवी आत्महत्या केसः बागेश्वर का राजेश देहरादून से गिरफ्तार, फेसबुक पर करता था तंग - बागेश्वर का राजेश सिंह भंडारी देहरादून से गिरफ्तार

ज्योति देवी आत्महत्या मामले में कीर्ति नगर पुलिस ने बागेश्वर निवासी राजेश सिंह भंडारी को देहरादून से गिरफ्तार किया है. राजेश पर आरोप है वह ज्योति को फेसबुक पर परेशान करता था. जिससे तंग आकर ज्योति ने आत्महत्या कर ली थी.

tihri
टिहरी

By

Published : Sep 5, 2021, 8:25 PM IST

टिहरीः ज्योति देवी आत्महत्या मामले पर कीर्तिनगर पुलिस ने बागेश्वर निवासी एक युवक को देहरादून से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक युवती का फेसबुक फ्रेंड था. पुलिस के मुताबिक युवक फेसबुक में युवती को परेशान करता था, जिससे तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी.

10 जून 2020 को टिहरी के राजस्व क्षेत्र घड़ियाल धार की रहने वाली 28 साल की ज्योति देवी ने अपने घर की गौशाला में आत्महत्या कर ली थी. मामले पर पुलिस ने रविवार को बागेश्वर निवाली राजेश सिंह भंडारी को देहरादून से गिरफ्तार किया है. राजेश ज्योति का फेसबुक फ्रेंड था तथा ज्योति को फेसबुक में मैसेज कर परेशान करता था. पुलिस के मुताबिक राजेश के मैसेज से तंग आकर ज्योति ने आत्महत्या की थी. राजेश इन दिनों मुरादाबाद में रह रहा था. रविवार को कुछ काम से देहरादून आया था, जिसे कीर्तिनगर पुलिस ने धरदबोचा.

ये भी पढ़ेंः दारोगा पर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने जमकर की धुनाई

मामले में कीर्ति नगर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में ये सब तथ्य सामने आए जिसके बाद युवक की गिरफ्तारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details