उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैकुंठ चतुर्दशी मेला: कव्वाली नाइट में निजाम बंधुओं ने बांधा समा

बैकुंठ चतुर्दशी मेले की छठवीं संध्या पर कव्वाली नाइट का आयोजन किया गया. इस दौरान निजाम बंधुओं ने कुन फाया कुन, भर दो झोली मेरी, दमादम मस्त कलंदर जैसे कव्वालियों पर दर्शकों की खुब तालियां बटोरी.

कव्वाली नाइट का आयोजन .

By

Published : Nov 18, 2019, 1:28 PM IST

धनौल्टी : हर साल की तरह इस बार भी श्रीनगर में आस्था और व्यापार को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से नगर पालिका द्वारा मेले का आयोजन कराया जा रहा है. बैकुंठ चतुर्दशी मेले की छठवीं संध्या पर कव्वाली नाइट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश के मशहूर कव्वाल, निजाम बंधु ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधा.

कव्वाली नाइट का आयोजन .

निजाम बंधुओं ने कुन फाया कुन, भर दो झोली मेरी, दमादम मस्त कलंदर जैसे कव्वालियों पर दर्शकों की खुब तालियां बटोरी. निजाम बंधुओं ने कहा कि बदलते वक्त के साथ कव्वाली सुनने वालों में कमी जरूर आई है, लेकिन अभी भी इस विधा की कद्र करने वाले बड़ी तादाद में हैं. बता दें कि आठ दिनों तक चलने वाले ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रर्दशनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रदेश व देश के ख्याती प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिसंबर में होगा मसूरी विंटर लाइन फेस्टिवल का आगाज, तैयारियां जोरों पर

इस दौरान कांग्रेसी नेता मनीष खंडूरी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में आयोजित होने वाला यह मेला जिस तरह साल दर साल अपना स्वरूप बढ़ाता जा रहा है, यह यहां के लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details