उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला में हुआ कवि सम्मेलन, नशामुक्ति एवं गौ संरक्षण का दिया संदेश - बालगंगा नदी

टिहरी में नशामुक्ति शैक्षिक समिति भिलंगना ने नशामुक्ति एवं जनजागृति के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें लोगों को नशामुक्ति और गौ माता के संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक किया गया.

कवि सम्मेलन, टिहरी

By

Published : May 19, 2019, 11:47 PM IST

टिहरी: नशामुक्ति शैक्षिक समिति भिलंगना के तत्वाधान में बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला में नशामुक्ति एवं जनजागृति के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में क्षेत्र के जाने माने कवियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर समिति के महासचिव आरबी सिंह ने कहा कि उनकी समिति नशामुक्ति और गौ संरक्षण के लिए काम कर रही है.

पढ़ें- देहरादूनः हर 5वां बच्चा मोटापे का शिकार, 'उमा' के सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

इस कवि सम्मेलन के आयोजक मंडल में मुख्य रूप से शास्त्री विनोद प्रसाद जोशी, शास्त्री वासुदेव, जनकवि बेलीराम कंसवाल और समिति के महासचिव आरबी सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर विनोद प्रसाद ने कहा कि बालगंगा नदी के तट पर बनी गौशाला ग्रामीणों की एक बड़ी सोच का नतीजा है. इस यहां गौ माता को संरक्षण दिया जाता है.

बता दें, बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला का उद्घाटन 2019 जनवरी में किया गया था. इस गौशाला में वर्तमान में 51 गायें हैं, जिनकी देखरेख के लिए गौशाला में 3 लोग मौजूद हैं. वर्तमान में इस गौशाला के सामने वित्तीय संकट गहरा रहा है, जिसको आज लोगों के सहयोग की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details