उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी हादसा: मृतक बच्चों के परिजनों का फूटा आक्रोश, CM त्रिवेंद्र के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

जाखणीधार ब्लाक के कंगसाली गांव पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लोगों का विरोध झेलना पड़ा. दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीती 6 अगस्त को हुए स्कूली वैन दुर्घटना में मारे गये छात्रों को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे थे.

टिहरी स्कूल वैन हादसा

By

Published : Aug 11, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 8:33 PM IST

टिहरी:बीते दिनों टिहरी में हुई स्कूल वैन दुर्घटना में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि देने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जाखणीधार ब्लॉक के कंगसाली गांव पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जमकर विरोध किया. मृतकों के परिजनों व घायलों को दी जाने वाली राहत राशि के नाकाफी होने पर लोगों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने आने वाली 13 तारीख को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

टिहरी स्कूल वैन हादसा

जाखणीधार ब्लाक के कंगसाली गांव पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लोगों का विरोध झेलना पड़ा. दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीती 6 अगस्त को हुए स्कूली वैन दुर्घटना में मारे गये छात्रों को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे थे. सीएम ने यहां पहुंचकर 10 बच्चों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की. जिसके बाद सीएम ने मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा. इसके बाद जैसे ही सीएम घनसाली के लिए रवाना हुए तो मृतकों के परिजनों ने राहत राशि के नाम पर उनके साथ छलावा करने का आरोप लगाया.

पढ़ें-सतपाल महाराज ने सीमांत गांवों को इनर लाइन से हटाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र

सीएम त्रिवेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मृतकों के परिजनों ने कहा सरकार बच्चों के नाम पर राजनीति कर रही है. गुस्साए ग्रामीणों ने रो-रो कर मामले की शिकायत सीएम से की.इस दौरान मृतकों के परिजनों ने वाहन चालक व उसके पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मदन नेगी व इसके आस-पास के स्कूलों में स्थानीय अध्यापकों का तत्काल स्थानांतरण किया जाय.

पढ़ें-त्योहारों के चलते खाद्य विभाग सतर्क, मिष्ठान भंडारों से 18 सैंपल लेकर भेजे लैब

साथ ही गुस्साए परिजनों ने सीएम से मृतकों बच्चों की याद में एक आदर्श या केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सीएम ऐसा करते हैं तो यहीं बच्चों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Last Updated : Aug 11, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details