टिहरी: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा की बात सटीक साबित हुई है. बीजेपी को प्रचंड बहुमत भी मिला और स्मृति अमेठी की सीट भी जीत गईं. अब उमाधार ने राहुल गांधी को लेकर एक और भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि राहुल की कुंडली के हिसाब से उन्हें साल 2024 तक शादी के लिए इंतजार करना होगा. इससे पहले उनको कुछ शादी के प्रस्ताव तो मिलेंगे, लेकिन 2024 से पहले उनकी शादी का योग नहीं है.
राहुल के लिए ज्योतिषाचार्य ने कहा कि उनकी कुंडली में फिलहाल राहु है. यही वजह है कि उनको बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है. उनकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचेगी और बार-बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. वहीं, स्मृति ईरानी को लेकर उमाधार ने कहा, उनकी कुंडली में राजयोग है. उनका मान-सम्मान बढ़ेगा और वो नया इतिहास रचेंगी.