उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोत सिंह बिष्ट ने दाखिल किया नामांकन, बोले- धनौल्टी का विकास कांग्रेस की सरकार में ही संभव - mussoorie jot singh bisht news

धनौल्टी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं हैं. तो वहीं, टिहरी विधानसभा सीट से उत्तराखंड जन एकता पार्टी से दिनेश धनै ने नामांकन दाखिल किया है.

जोत सिंह बिष्ट ने दाखिल किया नामांकन
जोत सिंह बिष्ट ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Jan 24, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 6:32 PM IST

टिहरी: धनौल्टी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन करने के बाद जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि धनौल्टी विधानसभा अपने आप में एक धनी विधानसभा है, जिसे देश-विदेश में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के नाम से जाना जाता है, जिसमें कैम्पटी फॉल, टिहरी डैम जैसे बड़े-बड़े पर्यटन स्थल हैं.

उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि हमारे क्षेत्र के लोग अन्य राज्यों में नौकरी की तलाश के लिए जा रहे हैं. बिष्ट ने कहा कि जो लोग अपने घरों में बेरोजगार बैठे हैं. उनके लिए वह यहीं पर रोजगार की व्यवस्था करेंगे. साथ ही कहा कि ऊंचाई वाले इलाके में मौसम के अनुसार ऑर्गेनिक खेती करवाने की भी कोशिश की जाएगी, ताकि किसानों को उनका उचित लाभ मिल सके और परिवारों की आमदनी बढ़ सके.

बता दें, कांग्रेस ने धनौल्टी विधानसभा सीट से इस बार जोत सिंह बिष्ट पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है, इस पर जोत सिंह बिष्ट ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधानसभा की जनता बदलाव करने जा रही है. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस तरीके से पिछले 5 सालों में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. इस बार जनता बदलाव चाहती है.

बिष्ट ने कहा कि उन्होंने धरातल पर उतरकर धनौल्टी की जनता की समस्याओं को जानने का काम किया है और उन समस्याओं का अपने स्तर पर निराकरण करने का भी काम किया है. कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि धनौल्टी के विकास के लिए यहां रोजगार के साधन के जुटाने होंगे, साथ ही आम लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. इन समस्याओं के निराकरण के लिए यहां कांग्रेस का विधायक और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी जरूरी है.

युवाओं के लिए जुटाएंगे रोजगार के साधन:जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर धनौल्टी की जनता उनको इस बार विधायक चुनती है, तो वह जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वह क्षेत्र के विकास और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करेंगे. साथ ही धनौल्टी विधानसभा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर कार्य किया जाएगा, जिससे कि क्षेत्र की जनता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके और युवाओं को रोजगार दिया जा सके.

पढ़ें- कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत लाचार! रामनगर सीट के लिए लगा रहे गुहार, कार्यकर्ताओं ने कहा NO

MLA प्रीतम सिंह पंवार पर निशाना:कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने बीजेपी में शामिल हुए धनौल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह पंवार ने अपनी विधायक निधि को सिर्फ अपने खास लोगों में बांटने का काम किया है, जबकि 5 सालों तक जनता संपर्क में नहीं रहे. इस बार धनौल्टी की जनता बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है.

प्रदेश में पूर्ण बहुमत से आएगी कांग्रेस:उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी पिछली बार निर्दलीय जीत कर आए थे. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी हार को देखते हुए बीजेपी का दामन थामा है. लेकिन बीजेपी सरकार ने प्रदेश और धनौल्टी विधानसभा के लिए कुछ भी नहीं किया है. बीजेपी ने पिछले 5 साल में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.

दिनेश धनै ने दाखिल किया नामांकन: टिहरी विधानसभा सीट से उत्तराखंड जन एकता पार्टी से दिनेश धनै ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद धनै ने अपनी प्राथमिकता को विधानसभा का विकास बताया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं और कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 24, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details