मसूरी: टिहरी जिले में पाव रोड मसोन बैंड के पास सोमवार को जेसीबी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही कैम्पटी पुलिस भी मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक मसोन बैंड के पास नैनबाग चौकी क्षेत्र में पुश्ता गिरने से जेसीबी मशीन खाई में गिर गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पढ़ें-टिहरी में एक लाख की स्मैक के साथ 2 नशे के सौदागर गिरफ्तार
पुलिस ने जेसीबी सवार दो लोगों को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हालांकि तबतक रमेश कैंतूरा (35) निवासी ग्राम पाव कैम्पटी की मौत हो चुकी थी. वहीं जेसीबी के ड्राइवर संदीप निवासी होशियारपुर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया था. संदीप को पुलिस ने तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, वहीं रमेश का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि मसोन बैंड के पास सड़क का पुश्ता गिरने के कारण जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है. जेसीबी करीब 50 से 60 मीटर सड़क से नीचे खाई में गिर गई थी.