उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर बनी सहमति, हीरामणि गौड़ के नाम पर लगी मुहर - धनोल्टी लेटेस्ट न्यूज

धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद पर हीरामणि गौड़ की नियुक्ति की गई है. लंबे समय से इस पद पर पेंच फंसा हुआ था.

धनोल्टीः
धनोल्टीः

By

Published : Jan 28, 2020, 2:49 PM IST

धनोल्टीः आखिर लम्बे इन्तजार के बाद धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष की घोषणा हो ही गई. नवनिर्वाचित जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ का थत्यूड़ मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. गौरतलब है कि धनोल्टी सीट विधानसभा चुनाव के दौरान भी हॉट सीट बनी हुई थी. वहीं विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्षों को लेकर भी उम्मीदवारों के बीच काफी कशमकश देखने को मिली.

दावेदार अपने समर्थकों के साथ प्रदेश हाईकमान के पास दून तक पहुंच गये थे, लेकिन हाईकमान के आदेश पर सहमति बनने पर नैनबाग व थौलधार के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा तो कर दी गई थी, लेकिन जौनपुर (थत्यूड़)मण्डल पर अध्यक्ष को लेकर पेंच फंसा था, जिसमें तीन दावेदार रमेश लेखवार, महावीर पंवार और हीरामणि गौड़ का नाम पैनल में गया था, जिसमें हीरामणि गौड़ के नाम पर मुहर लगी.

यह भी पढ़ेंः लापता जवान राजेंद्र सिंह के पाकिस्तान से वापसी की मांग, 20 दिन बाद नहीं लगा कोई सुराग

बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के अन्दर उपजी गुटबाजी के चलते पार्टी का एक बड़ा चेहरा प्रमुख का चुनाव हार गया था. यही हाल जिला पंचायत की सीटों पर भी दिखा, जिसका ठीकरा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ही एक बड़े नेता पर फोड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details