उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जापान से आया मैं चुनाव लड़ने, मिलिए घनसाली सीट के निर्दलीय प्रत्याशी दर्शन लाल से - Japanese businessman Darshan Lal Arya

उत्तराखंड के रहने वाले जापानी कारोबारी दर्शन लाल आर्य घनसाली विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ETV भारत से बातचीत में उन्होंने होटलर भाइयों को लेकर चिंता जताते हुए पॉलिसी बनाने के मुद्दे को अपनी चुनावी घोषणाओं में सबसे पहले रखा है.

Ghansali assembly seat
घनसाली विधानसभा सीट

By

Published : Feb 7, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 4:01 PM IST

टिहरीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड के राजनेता ही नहीं, बल्कि विदेशों के कारोबारी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जी हां, उत्तराखंड के रहने वाले जापान में अपना कारोबार जमा चुके दर्शन लाल आर्य ने घनसाली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी है. हालांकि दर्शन लाल ने पहले भाजपा से टिकट की मांग की थी. लेकिन टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं.

ETV भारत से खास बातचीत में दर्शन लाल आर्य ने अपने मुद्दे गिनाए. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद होटलों में काम करने वाले युवाओं के लिए पॉलिसी बनवाई जाएगी, जिससे उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके और उन्हें विदेशों में किसी तरह की कोई परेशारियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि घनसाली एक ऐसा पर्यटक स्थल है जिसे विश्व के मानचित्र पर उकेरा जा सकता है.

चुनाव मैदान में जापानी कारोबारी

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, रितु भूषण खंडूरी के लिए मांगे वोट

उन्होंने कहा कि घनसाली तिब्बत से लगा हुआ है और यहां से हमारे पूर्वज पहले चार धाम की यात्रा 1 दिन में ही कर लेते थे. उस यात्रा मार्ग को ढूंढने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने घनसाली की जनता से निवेदन किया कि मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि में घनसाली की सभी समस्याओं का समाधान कर सकूं.

Last Updated : Feb 7, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details