प्रतापनगर:टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट की ओर से राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान SSP तृप्ति ने लोगों की समस्याएं सुनीं. लोगों व जनप्रतिनिधियों ने SSP से क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सड़कों को दुरुस्त करने की भी मांग की.
SSP के जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रीता राणा ने कोर्डी में पुलिस चौकी खोलने की मांग की. उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोशन रागड ने थाने में मौजूद कर्मचारियों से महिलाओं और अनपढ़ लोगों की एप्लीकेशन लिखवाने का आग्रह किया. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसका हमें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.